रुद्रपुरः केलाखेड़ा स्थित एक ढाबे में हुई मारपीट और झूठे मुकदमे मामले में नैनीताल हाई कोर्ट की फटकार के बाद उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि, बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सितारगंज एसएसआई को केलाखेड़ा एसओ और बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज मनोहर चंद्र को बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 28 जुलाई को एनएच-74 काशीपुर रोड पर पंडित ढाबे पर कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे थे. पुलिसकर्मियों ने ढाबा मालिक के साथ मारपीट करते हुए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी. साथ ही मामले को रफा-दफा करने की बात कही थी. पूरा वाकया ढाबे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया थालेकिन पुलिस ने फुटेज को डिलीट कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः दलदल में तब्दील हुई सात गांवों को जोड़ने वाली सड़क, जान जोखिम में डालकर कर रहे आवाजाही
पीड़ित ढाबा संचालक मामले को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गया. जिस पर कोर्ट ने एसएसपी को जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसओ और चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की. अब एसएसआई सितारगंज प्रभात कुमार को केलाखेड़ा का एसओ बनाया गया है. इसके अलावा रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एसआई मनोहर चंद को बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.