रुद्रपुरः पंतनगर एयरपोर्ट से फ्लाइंग क्लब के ट्रेनी पायलटों को उड़ान भरने की परमिशन मिल गई है. जिसके बाद एयरपोर्ट से सिंगल और डबल इंजन के छोटे एयरक्राफ्ट उड़ान भरने लगे. इस दौरान कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है.
गौर हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने बीती 25 मार्च से सभी तरह की उड़ान सेवाओं पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब पायलट को एक समय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उड़ान भरने और अन्य कार्यों की परमिशन दी गई है. फिलहाल रनवे से सिंगल इंजन और डबल इंजन के एयरक्राफ्ट ही उड़ान भर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 25 मई से शुरू होंगी उड़ानें, देखिए रूट और समय सारणी
पंतनगर एयरपोर्ट से 56 ट्रेनी पायलटों में सिर्फ 10 ट्रेनी पायलटों को एक समय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उड़ान भरने और अन्य कार्यों की परमिशन दी गई है.
पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि 20 मई से फ्लाइंग क्लब को उड़ान भरने की परमिशन मिल चुकी है. इस दौरान वह सभी नियम-कानून ट्रेनी पायलटों पर लागू हैं. ऐसे में एक समय में सिर्फ 10 ट्रेनी पायलटों को परमिशन दी गई है.