ETV Bharat / state

नेपाल बॉर्डर से सटे इलाके से बरामद हुई 15 लाख की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार - smack smugglers in uttarakhand

झनकइया पुलिस के हाथ लगी सफलता. तस्करी के लिए नेपाल बॉर्डर से बाइक में स्मैक लेकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर स्मैक और बाइक को किया जब्त.

दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 9:17 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर में नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. खासकर नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में नशे की काफी तस्करी हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान में बीते बुधवार को पुलिस ने 223 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

नेपाल बॉर्डर में स्थित झनकइया थाना पुलिस ने बताया कि बरामद की गई 223 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया तो उनके पास से 223 ग्राम स्मैक बराबद हुई. पकड़े गये युवकों में से एक की पहचान शशि निवासी मेलाघाट खटीमा और दूसरे की पहचान जगदीश निवासी बरेली यूपी के रूप में हुई है. झनकइया थाना नेपाल बॉर्डर के एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले में अबतक करोड़ों की स्मैक पकड़ी जा चुकी है.

दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार.
वहीं बात अगर सिर्फ झनकइया थाने की करें तो महज 3 महीने में यहां 750 ग्राम के लगभग स्मैक पकड़ी गई है. इसके अलावा पूरे उधम सिंह नगर जिले में विगत 3 माह में 3 किलो के लगभग स्मैक पकड़ने में पुलिस को सफतला मिली है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर पुलिस में युवाओं में बढ़ रही नशे की लत और तस्करी को रोकने के पुलिस द्वारा समय-समय पर कई अभियान चलाये जाते हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे.

खटीमा: उधम सिंह नगर में नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. खासकर नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में नशे की काफी तस्करी हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान में बीते बुधवार को पुलिस ने 223 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

नेपाल बॉर्डर में स्थित झनकइया थाना पुलिस ने बताया कि बरामद की गई 223 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया तो उनके पास से 223 ग्राम स्मैक बराबद हुई. पकड़े गये युवकों में से एक की पहचान शशि निवासी मेलाघाट खटीमा और दूसरे की पहचान जगदीश निवासी बरेली यूपी के रूप में हुई है. झनकइया थाना नेपाल बॉर्डर के एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले में अबतक करोड़ों की स्मैक पकड़ी जा चुकी है.

दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार.
वहीं बात अगर सिर्फ झनकइया थाने की करें तो महज 3 महीने में यहां 750 ग्राम के लगभग स्मैक पकड़ी गई है. इसके अलावा पूरे उधम सिंह नगर जिले में विगत 3 माह में 3 किलो के लगभग स्मैक पकड़ने में पुलिस को सफतला मिली है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर पुलिस में युवाओं में बढ़ रही नशे की लत और तस्करी को रोकने के पुलिस द्वारा समय-समय पर कई अभियान चलाये जाते हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे.
Intro:एंकर- नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। झनकईया पुलिस ने 223 ग्राम स्मेक के साथ दो स्मेक तस्करो को पकड़ा। पकड़े गये दोनों स्मेक तस्करो के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद का सीमान्त क्षेत्र खटीमा में पुलिस द्वारा क्षेत्र में फैले नशे के खिलाफ मुहिम चलायी जा रही है। आज नेपाल बॉर्डर के पुलिस थाने झनकईया की पुलिस ने वहां चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को शक पर रोका। तो पुलिस को चैकिंग के दौरान दोनों युवकों के पास से 223 ग्राम स्मेक बराबद हुई। पकड़े गये दोनों युवकों में से एक शशि निवासी मेलाघाट खटीमा और दूसरा जगदीश निवासी बरेली यूपी का है। पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपी स्मेक तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वही विगत तीन माह में झनकईया थाना पुलिस द्वारा 750 ग्राम स्मेक बरामद की जा चुकी है। माह केस संख्या स्मेक जनवरी 2 150 ग्राम फरवरी 1 267 ग्राम मार्च 1 98 ग्राम मार्च 1 50 ग्राम अप्रैल 1 223 ग्राम बाइट-जसविंदर सिंह एसओ झनकईया थाना खटीमा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.