खटीमा: उधम सिंह नगर में नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. खासकर नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में नशे की काफी तस्करी हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान में बीते बुधवार को पुलिस ने 223 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
नेपाल बॉर्डर में स्थित झनकइया थाना पुलिस ने बताया कि बरामद की गई 223 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख से ज्यादा है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया तो उनके पास से 223 ग्राम स्मैक बराबद हुई. पकड़े गये युवकों में से एक की पहचान शशि निवासी मेलाघाट खटीमा और दूसरे की पहचान जगदीश निवासी बरेली यूपी के रूप में हुई है. झनकइया थाना नेपाल बॉर्डर के एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले में अबतक करोड़ों की स्मैक पकड़ी जा चुकी है.