खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में पिछले 3 दिनों के भीतर 60 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित मिले हैं, उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है.
दरअसल, उधम सिंह नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 3 दिनों के भीतर 60 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बीते मंगलवार को 11, बुधवार को 18 और गुरुवार को 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सिडकुल घोटाला: मार्च 2021 तक जांच पूरी करने का लक्ष्य- IG गढ़वाल
वहीं, तहसीलदार युसूफ अली का कहना है कि सभी संक्रमितों को रुद्रपुर कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.