रुद्रपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 74 के मुआवजे घोटाले में फरार चल रहे आरोपी किसानों के खिलाफ एसआईटी सख्त दिखाई दे रही है. नवंबर माह में पांच किसानों की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी अब भगोड़े आरोपी किसानों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी कर सकती है.
बता दें कि एनएच-74 मुआवजे घोटाले में फरार आरोपी किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती है. इससे पहले एसआईटी ने इसी महीने पांच किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि अभी दो दर्जन से अधिक आरोपी किसान फरार चल रहे हैं. अब एसआईटी फरार किसानों की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू जारी कर सकती है.
पढ़ें- IFS संजीव चतुर्वेदी का दावा- लोकपाल में तैनाती हुई तो कई बड़े नेता जाएंगे जेल
गौरतलब है कि एसआईटी की जांच में करीब 70 ऐसे किसानों को चिह्नित किया गया था, जिन्होंने बैकडेट पर भूमि का 143 (लैंड यूज चेंज की धारा) कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था. इसमें से करीब 24 किसानों को एसआईटी अभीतक जेल भेज चुकी है. 24 में से 19 के खिलाफ एसआईटी ने एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था.
अब एसआईटी का शिकजा उन किसानों पर कसता जा रहा है, जो अभी भी उनकी पकड़ से बाहर है. ऐसे फरार किसानों पर एसआईटी एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई अमल में ला सकती है. एसआईटी की लिस्ट में अभी भी 30 से 35 किसान है कि जो फरार चल रहे हैं.
पढ़ें- फर्जी जज बनकर महिला ने उठाई मौज, कोर्ट ने दी दो साल की कैद
एसआईटी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले माह पांच किसानों को गिरफ्तार किया गया था. कुछ किसानों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जार किया गया था. उनके खिलाफ भी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अन्य किसानों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनके खिलाफ भी सीआरपीसी के तहत एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई की जाएगी.