ETV Bharat / state

कुंडा गोलीकांड के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन, यूपी पुलिस की गोली से महिला की हुई थी मौत - Special Investigation Team

कुंडा गोलीकांड को लेकर बड़ी खबर है. काशीपुर के कुंडा में यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत की मौत की एसआईटी जांच होगी. उधमसिंह नगर के एसएसपी ने एसआईटी गठित कर दी है. एसआईटी का नेतृत्व एसपी चंद्रमोहन सिंह को दिया गया है. टीम प्रभारी सीओ काशीपुर वंदना वर्मा होंगी.

Special Investigation Team
कुंडा गोलीकांड
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 6:43 AM IST

उधमसिंह नगर: काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में बीती 12 अक्टूबर को यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की हत्या हो गई थी. इस मामले में ऊधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घटना के अनावरण तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसपी उधमसिंह नगर के नेतृत्व में एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन किया है. टीम प्रभारी सीओ काशीपुर को बनाया गया है.

आपको बताते चलें कि बीती 12 अक्टूबर को यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई थी. गुरप्रीत की मौत गोली लगने से तब हो गयी थी जब यूपी पुलिस खनन माफिया जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के आवास पर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

इसके बाद यूपी और उत्तराखंड पुलिस में टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी. अब पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के उद्देश्य से एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घटना के अनावरण तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु काशीपुर एसपी चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष जांच दल) टीम का गठन किया है. टीम प्रभारी सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को नियुक्त किया गया है. एसआइटी में एसपी काशीपुर के नेतृत्व में 01 क्षेत्राधिकारी, एसओजी प्रभारी, 02 थानाध्यक्ष, 04 उपनिरीक्षक व 09 कांस्टेबल हैं.

ये हैं एसआईटी के सदस्य
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह (संपूर्ण प्रभारी)
सीओ काशीपुर वंदना वर्मा (टीम प्रभारी)
कोतवाल जसपुर प्रकाश सिंह दानू (विवेचक)
एसओजी प्रभारी रुद्रपुर विजेंद्र शाह (तकनीकी सहयोग हेतु)
कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल (विवेचना में सहयोग हेतु)
एसओजी काशीपुर प्रभारी ललित बिष्ट (तकनीकी सहयोग)
चौकी प्रभारी मंडी मनोहर चंद (विवेचना में सहयोग)
चौकी प्रभारी सूर्या राजेंद्र प्रसाद (विवेचना में सहयोग)
चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी कैलाश सिंह देव (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- अब्दुल मलिक (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- राजकुमार (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- पूरन सिंह (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- हरीश सिंह (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- नरेश चौहान (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- जितेंद्र चौहान (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- कैलाश तोमक्याल (तकनीकी सहयोग)
कॉन्स्टेबल- राजेश भट्ट (तकनीकी सहयोग)
कॉन्स्टेबल- दीपक कठैत (तकनीकी सहयोग)
ये भी पढ़ें: Kunda Firing Case: गुरप्रीत के पति गुरताज ने की CBI जांच की मांग, बच्चों के लिए मांगा न्याय

उधमसिंह नगर: काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में बीती 12 अक्टूबर को यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की हत्या हो गई थी. इस मामले में ऊधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घटना के अनावरण तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसपी उधमसिंह नगर के नेतृत्व में एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन किया है. टीम प्रभारी सीओ काशीपुर को बनाया गया है.

आपको बताते चलें कि बीती 12 अक्टूबर को यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई थी. गुरप्रीत की मौत गोली लगने से तब हो गयी थी जब यूपी पुलिस खनन माफिया जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के आवास पर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, उत्तराखंड पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

इसके बाद यूपी और उत्तराखंड पुलिस में टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी. अब पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के उद्देश्य से एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घटना के अनावरण तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु काशीपुर एसपी चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष जांच दल) टीम का गठन किया है. टीम प्रभारी सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को नियुक्त किया गया है. एसआइटी में एसपी काशीपुर के नेतृत्व में 01 क्षेत्राधिकारी, एसओजी प्रभारी, 02 थानाध्यक्ष, 04 उपनिरीक्षक व 09 कांस्टेबल हैं.

ये हैं एसआईटी के सदस्य
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह (संपूर्ण प्रभारी)
सीओ काशीपुर वंदना वर्मा (टीम प्रभारी)
कोतवाल जसपुर प्रकाश सिंह दानू (विवेचक)
एसओजी प्रभारी रुद्रपुर विजेंद्र शाह (तकनीकी सहयोग हेतु)
कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल (विवेचना में सहयोग हेतु)
एसओजी काशीपुर प्रभारी ललित बिष्ट (तकनीकी सहयोग)
चौकी प्रभारी मंडी मनोहर चंद (विवेचना में सहयोग)
चौकी प्रभारी सूर्या राजेंद्र प्रसाद (विवेचना में सहयोग)
चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी कैलाश सिंह देव (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- अब्दुल मलिक (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- राजकुमार (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- पूरन सिंह (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- हरीश सिंह (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- नरेश चौहान (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- जितेंद्र चौहान (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- कैलाश तोमक्याल (तकनीकी सहयोग)
कॉन्स्टेबल- राजेश भट्ट (तकनीकी सहयोग)
कॉन्स्टेबल- दीपक कठैत (तकनीकी सहयोग)
ये भी पढ़ें: Kunda Firing Case: गुरप्रीत के पति गुरताज ने की CBI जांच की मांग, बच्चों के लिए मांगा न्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.