रुद्रपुर: उत्तराखंड में सोमवार को 113 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गए. शाम पांच बजे के बाद चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए थे. रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर शुभभ तिवारी ने अपनी जीत दर्ज कराई है.
इसके अलावा छात्र उपाध्यक्ष में शिवम कालड़ा, छात्रा उपाध्यक्ष में सोनिया भाटिया कोषाध्यक्ष में रजत अरोड़ा विजयी हुए. चुनाव जीतने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी को शपथ दिलाई. जिसके बाद सभी प्रत्याशियों को पुलिस प्रशासन ने उनके घर तक छोड़ा.
पढ़ें- सरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'
शुभभ तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी को 427 वोट से हराया है. शुभम तिवारी को 1664 वोट मिले, जबकि सरबप्रीत सिंह को 1237 वोट मिले थे. सचिव में सागर, संयुक्त सचिव में सौरव कुमार, सांस्कृतिक सचिव में शिवम दास पहले ही निर्विरोध हो चूके है. कॉलेज में कुल 2973 छात्र छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया गया.