खटीमा: चंपावत जिले के टनकपुर में नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. शाहिद हुसैन अध्यक्ष को टनकपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं, संजय पांडे महामंत्री पद पर विजय रहे. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर अंकित अग्रवाल ने बाजी मारी. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर मोहित गडकोटी पहले ही एक मात्र प्रत्याशी होने के चलते निर्विरोध चुने गए.
शुक्रवार को टनकपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल चुनाव में 762 व्यापारी मतदाताओं में से 668 व्यापारियों ने मतदान में प्रतिभाग किया था. चुनाव अधिकारी धर्मानंद पांडे की देखरेख में हुए चुनाव में व्यापारियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. टनकपुर व्यापार मंडल चुनाव के मतदान के बाद तीन बजे से हुई मतगणना में शाम साढ़े चार बजे के लगभग सभी नतीजों की घोषणा चुनाव कमेटी द्वारा कर दी गई.
अध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाहिद को 261 तो मुकेश भट्ट को 256 व मनोज प्रजापति को 139 वोट मिले. शाहिद हुसैन ने मुकेश भट्ट को पांच वोटों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी अंकित अग्रवाल को 350 वोट मिले, जबकि संजय कुमार चीनू को 310 वोट मिले. इस तरह उपाध्यक्ष पद पर अंकित अग्रवाल ने संजय कुमार उर्फ चीनू को 40 वोटों से मात दी.
वहीं, महामंत्री पद पर संजय पांडेय ने निगम गुप्ता एक तरफ हराते हुए 210 वोटों से करारी शिकस्त दी. संजय पांडेय को जहां 360 वोट मिले. निगम गुप्ता को मात्र 150 वोट मिले. तीसरे प्रत्याशी गिरीश वर्मा को 146 मतों पर संतोष करना पड़ा, जबकि 6 मत निरस्त पाए गए.