रुद्रपुरः पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के 32 वे दीक्षांत समारोह में उपाधि वितरण करने के बाद महामहिम राज्य पाल बेबी रानी मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. विश्वविद्यालय की एक छात्रा के पिता द्वारा रविवार को देर शाम राज्यपाल से मुलाकात कर एक प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उक्त प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है साथ ही उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी.
पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ मुकेश पांडे पर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके साथ ही अन्य दो छात्राओं ने भी प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद परिजनों ने पंतनगर आकर कुलपति डॉ तेज प्रताप से प्रोफेसर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गुहार लगाई थी.
मामले में कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की एंटी सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी को जांच सौंप दी थी. कमेटी ने जांच के दौरान आरोप सत्य पाए थे जिसके बाद कुलपति द्वारा आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अगले 5 सालों तक किसी भी प्रशासनिक पद पर जिम्मेदारी देने पर रोक लगा दी थी, लेकिन कुछ सप्ताह बीत जाने के बाद आरोपी प्रोफेसर को इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी पटवा डांगर का निर्देशक बना दिया. जिसके बाद गुसाये परिजन महामहिम राज्य पाल से मुलाकात कर शिकायत की.
जिस पर महामहिम ने प्रेस वार्ता कर कहा कि इस तरह की हरकत करता कोई भी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपी प्रोफेसर को तत्काल सस्पेंड किया जा रहा है और उन्हें पटवा डांगर के डायरेक्टर पद से भी बर्खास्त किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः देश के न्यायालयों में लंबित हैं लाखों केस, RTI में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
उन्होंने बताया कि इस वर्ष से पन्तनगर विश्वविद्यालय में विभिन्न कालेजों में सीटें भी बढ़ाई जाएंगी, इसके लिए कुलपति डॉ तेज प्रताप सिंह से बात भी हो चुकी है.