खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत इलाके में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. सीमांत तहसील क्षेत्र खटीमा में 17 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई है. सभी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रुद्रपुर में आइसोलेट किया जाएगा.
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में 23 सितंबर को 120 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उधर सुबह 5 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. इस तरह कुल 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 5 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में 1 नवम्बर से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, UGC ने जारी की गाइडलाइन
नोडल अधिकारी डॉ. BP सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. 5 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के लिए रुद्रपुर जिला हॉस्पिटल में आइसोलेट किया जाएगा.