खटीमा: नगर के सौंदर्यीकरण लिए राज्य सरकार ने 6.5 करोड़ 87 लाख रुपए का बजट जारी किया है. शहर के सौंदर्यीकरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए विधायक के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन व अन्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग हुई. जिसमें तमाम विषयों पर चर्चा की गई.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत नगर खटीमा में सौंदर्यीकरण को लेकर शासन ने 6.5 करोड़ 87 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है. सौंदर्यीकरण की रूपरेखा को लेकर शुक्रवार को खटीमा तहसील के सभागार में बैठक की गई. जिसमें स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी , एसडीएम व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में नगरीय सौंदर्यीकरण, एनएच बाईपास सहित नगर में नालियों के रुके हुए कामों को शुरू करने पर चर्चा की गई.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में देवभूमि का लाल शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार
एसडीएम खटीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में सौंदर्यीकरण का काम व्यापारियों के विरोध के चलते बंद हो गया था. जिसे अब शासन द्वारा जारी धनराशि से शुरू करवाया जा रहा है. जल्द ही नगर में सौंदर्यीकरण सहित नालियों के रुके हुए कामों को शुरू किया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के आज ये हैं दाम, जानें अपने शहर के रेट
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि टनकपुर में सड़कों का दोनों ओर सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. इसके साथ ही नालियों के निर्माण व बाईपास के निर्माण को भी जल्द शुरू किया जाएगा. वहीं, विधायक ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों के लिये भी जल्द पैसा जारी करवाने की बात कही.