खटीमाः नगर में धान तोल केंद्रों पर अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. एसडीएम ने वरिष्ठ विपणन अधिकारी द्वारा किसानों की धान तोल में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही वरिष्ठ विपणन अधिकारी का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया है.
वहीं इस मामले में एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि किसानों द्वारा उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी की वरिष्ठ विपणन अधिकारी द्वारा धान खरीद के लिए चालान नहीं काटे जा रहे हैं. उन्होंने वरिष्ठ पदाधिकारी को बुलाया तो पता चला कि वह ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं और ना ही उनकी ओर से कोई जवाब आया.
ये भी पढ़ेंःयहां से गुजरे थे भगवान राम, अब है चरण तीर्थ धाम
एसडीएम ने बताया कि धान खरीद का सीजन चल रहा है. वरिष्ठ विपणन अधिकारी द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते किसानों और राइस मिलर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वह ड्यूटी से भी लगातार नदारद रहते हैं. इसलिए उनकी एक माह की तनख्वाह रोकने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनको नोटिस जारी कर आगे अनुपस्थित रहने पर नो वर्क नो पे की चेतावनी भी दी जा रही है.