काशीपुर: उत्तराखंड सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान आज काशीपुर पहुंचे. सचान रविवार को रुद्रपुर में होने वाली समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सपा आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी. उत्तराखंड क्रांति दल के कुछ लोग समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं.
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा रविवार रुद्रपुर में सपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी शिरकत करेंगे. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर चुनावी रणनीति बनाएंगे और संगठन की मजबूती पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: सिलेंडर लेकर बैलगाड़ी में सवार हुए हरीश रावत, बोले- BJP की पराजय तक लहराएगा परिवर्तन झंडा
उन्होंने कहा अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी छोटे दलों से समझौता कर चुनाव लड़ेगी. हमारी पार्टी उत्तराखंड को विकास की तरफ ले जाना चाहती है. हम सामाजिक न्याय के पक्षधर हैं. इसीलिए अगर कोई दल हमारी शर्तों पर गठबंधन करना चाहता है तो हम उसका स्वागत करेंगे.
उत्तराखंड में भी सपा सभी 70 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही जो पार्टी के सिद्धांतों पर खरे उतरेंगे, उन्हीं के साथ पार्टी गठबंधन की बात सोचेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल के कुछ लोग समाजवादी पार्टी के संपर्क में है.