काशीपुर: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल ही में तीन तलाक बैन होने को मुस्लिम महिलाओं के लिए सही बताया था. उन्होंने कहा कि तीन तलाक बैन होने के बाद इस तरह के मामलों में कमी आई है. जिसके बाद तीन तलाक की मुख्य याचिकाकर्ता सायरा बानो ने भी उनके इस बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इसे एक मुस्लिम महिला अधिकार के दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिये.
तीन तलाक की मुख्य याचिकाकर्ता सायरा बानो की पहल के बाद आज देश भर की मुस्लिम महिलाएं सुकून की जिंदगी जी रही हैं. तीन तलाक पर कानून बनने के बाद देश में मुस्लिम महिलाओं के साथ तलाक की घटनाएं कम हुई हैं. जिसका समर्थन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी किया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर बनाए गए कानून को लेकर कहा था कि जब से तीन तलाक को लेकर कानून बना था उसके बाद से देश भर में तीन तलाक की घटनाएं कम हुई हैं.
पढ़ें- गुस्से में लाल कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बैठक छोड़ निकले बाहर
वहीं तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली मुख्य याचिकाकर्ता काशीपुर निवासी सायरा बानो ने भी इस पर सहमति जताई है. सायरा बानो ने बताया कि अब मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का दंश नहीं झेलना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने देश में तीन तलाक पर लागू होने वाले कानून के दिन को मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के रूप में मनाने की भी बात कही है.