काशीपुर: उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गैरसैंण विधानसभा का घेराव करेगा. गैरसैंण में आक्रोश रैली के लिए काशीपुर शाखा के दर्जनों सफाई कर्मचारी रवाना हो गए हैं. अपनी मांगों को लेकर सभी कर्मचारी विधानसभा भवन का घेराव करेंगे.
बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सौदा उर्फ अजय बन्नू के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मचारी गैरसैंण के लिए रवाना हुए. यहां पूरे प्रदेश में सफाई ठेका प्रथा समाप्त करने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान घेराव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, गैरसैंण को स्थायी राजधानी पर दिया अपना समर्थन
आक्रोश रैली के लिए रवाना होने से पूर्व अजय कुमार सौदा ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में सफाई को लेकर पूरे प्रदेश में ठेका प्रथा समाप्त करने, 2015 में कर्मचारियों के बनाए गए ढांचे में कर्मचारियों के समाप्त पदों को बढ़ाने, कर्मचारियों के नियमितीकरण करते हुए उनको पदोन्नति के दायरे में लाने और पुरानी बंद पेंशनों को लागू करने संबंधी कुल 6 सूत्रीय मांगे शामिल हैं.