रुद्रपुर: कोतवाली के बगवाड़ा चौकी क्षेत्र में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.
इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर कंपनी अधिकारियों सहित पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलते ही एसएसपी सहित पुलिस के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
वहीं, कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि देर शनिवार की रात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही इस संबंध में सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है.