गदरपुर: बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता में रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर की टीम ने दिनेशपुर की टीम को मात देकर टॉफी पर अपना क़ब्जा जमाया.बता दें कि दिनेशपुर में हर साल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस साल भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने किया.
वहीं, इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने फाइनल में पहुंचे दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का शुभांरभ किया.बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में 2 सेटों में दिनेशपुर टीम को हराकर सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:नानकमत्ता पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, गुरुद्वारे में टेका मत्था
प्रतियोगिता के समापन पर दोनों टीमों को बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार और नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा है कि बच्चे खेलेंगे कूदेंगे तो आगे बढ़ेंगे. इसलिए हर बच्चे को खेल में रुचि दिखानी चाहिए.