रुद्रपुर: जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज मोबाइल की गुमशुदगी में बेहतर कार्य करते हुए एसओजी की टीम द्वारा 102 मोबाइल रिकवर किए हैं. जिनकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है. जिसके बाद पुलिस कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल कप्तान मंजू नाथ टीसी द्वारा वापस लौटाए गए जबकि अन्य मोबाइलों को थाना स्तर से वापस कराया जाएगा.
एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का फोन कहीं गिर जाए तो एक एप्लिकेशन लिखकर अपने पास के थाने में जमा करा दें ताकि समय से फोन को रिकवर किया जा सके.
पढ़ें- श्रीनगर में बनेगी प्रदेश की पहली क्रिटिकल केयर यूनिट, गंभीर मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर