रुद्रपुर: उधमसिंह नगर की ट्रांजिट कैंप पुलिस ने 27 लाख की स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली से स्मैक की खेप ला कर जिले में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 263.86 ग्राम स्मैक, एक बाइक और ढाई हजार की नगदी बरामद की है. आरोपी बरेली से स्मैक की खेप जनपद में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. इसी के तहत युवाओं को नशे के जहर से बचाने के लिए स्मैक तस्करों से सख्ती से निपटा जा रहा है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान ट्रांजिट कैंप पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 263.86 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और 2480 रुपए भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Roorkee Dead Body: खेत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आवास चौकी इंचार्ज टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थीं. तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गंगापुर रोड विवादित पंचवटी के पास बहेड़ी से कुछ लोग स्मैक की खेप की डील कर रहे हैं. सूचना पुलिस ने दबिश दी तो तीन आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने अपना नाम किफायत अली, धर्मपाल और मुदस्सर अली निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक की खेप बरेली से लाकर जनपद में सप्लाई करते थे. इसके साथ ही पुलिस तस्करों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत 27 लाख रुपए है.