रुद्रपुर: गोवंश संरक्षण टीम (cow protection team) और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी की दुकान से लगभग 25 किलो प्रतिबंधित मांस सहित कई औजार बरामद हुए हैं. वहीं, अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को सयुंक्त कार्रवाई (joint operation of rudrapur police) में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, टीम को सूचना मिल रही थी कि खेड़ा क्षेत्र में दुकान में प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है. जिसपर आज कोतवाली पुलिस के साथ मिल कर गोवंश टीम ने दबिश दी तो खेड़ा स्थित एक दुकान में आरोपी नईम कुरैशी प्रतिंधित मांस बेच रहा था.
पढ़ें- रुद्रपुर में दहेज के लिए महिला की हत्या, पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, तलाशी के दौरान दुकान से 25 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. टीम को मौके से मांस काटने वाले हथियार भी बरामद हुए हैं. सीओ आशीष भारद्वाज (CO Ashish Bhardwaj) ने बताया कि खेड़ा स्थित दुकान में प्रतिबंधित मांस बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.