रुद्रपुर: पंतनगर थाना और सिडकुल पुलिस चौकी को बड़ी सफलता मिली है. दोनों की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगा रहे चार सटोरियों को एक होटल से गिरफ्तार किया. आरोपियों में गदरपुर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख टिप्सन नरूला समेत चार लोग शामिल हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये समेत कई मोबाइल बरामद हुए हैं.
रुद्रपुर में एक होटल में पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियो में एक आरोपी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से गदरपुर ब्लॉक का ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख है. एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि नैनीताल हाइवे स्थित होटल रेडिसन ब्लू में सट्टा चल रहा है. सूचना पर पंतनगर एसओ मदनमोहन जोशी व सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय ने टीम के साथ छापा मारा.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद
पुलिस ने भाजपा के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख टिप्सन नरूला, कमल कालरा, अमनदीप और सागर अरोड़ा को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से मोबाइल, 40 हजार 270 रुपये और सट्टे का फंड बरामद किया गया है. सभी के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज गया है.
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि आरोपियों द्वारा लंबे समय से आईपीएल में सट्टा लगा रहे थे. एक आरोपी कमल कालरा को सट्टा लगाते हुए पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पूछताछ में आरोपियों द्वारा कई नामों का खुलासा किया गया है. उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.