रुद्रपुर: चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, अन्य तीन आरोपियों की घटना में संलिप्तता की जांच की जा रही है.
बता दें कि 29 जून को पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरा में प्रेम प्रकाश पर ट्रैक्टर का पिन चोरी करने का आरोप लगाते हुए कैलाश, शंकर, मुकेश और अखिलेश ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलभट्टा थाना पुलिस ने आरोपी कैलाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहीं, अन्य तीन नामजद आरोपियों की घटना में संलिप्तता की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 10 साल से फरार इनामी बदमाश अंसार को STF ने यूपी से दबोचा, हत्या का है आरोपी
आरोप है कि कैलाश गंगवार ने प्रेम प्रकाश पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. वहीं, मामले में मृतक के परिजन गुलाब राय ने आरोपी कैलाश, अखिलेश, मुकेश और शंकर पर प्रेम प्रकाश से मारपीट और सिर पर डंडा मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी कैलाश गंगवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 29 जून को प्रेम प्रकाश की पीट-पीटकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन नामजद आरोपियों की संलिप्ता की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.