रुद्रपुर: अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार उनके निशाने पर रोहिंग्या मुसलमान और तब्लीगी जमात के जमाती हैं. इनके खिलाफ उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में विधायक ठुकराल जमात के लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर थूकने वालों को ठुकराल गोली मारने की बात कह रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है.
पढ़ें- देहरादून: 'हॉटस्पॉट' आजाद कॉलोनी से राहत की खबर, अधिकतर रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव
वायरल वीडियो में विधायक ठुकराल ने कहा कि कुछ तथाकथित नेताओं के चक्कर में 50 हजार रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरण दी गई. आज वही रोहिंग्या मुसलमान तब्लीगी जमात में शामिल होकर ऐसा पाप कर रहे हैं जो क्षमा योग्य नहीं है. इन लोगों की गतिविधियां देशद्रोह की श्रेणी में आ रही हैं. ये लोग जीवित रहने के अधिकारी नहीं हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ठुकराल ने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए में केस दर्ज करने की मांग की है.