काशीपुर: पिछले काफी समय से रुका बाजपुर रोड का आरओबी निर्माण एक बार फिर अधर में लटकता हुआ नजर आ रहा है. मजदूर नहीं होने से काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में यह आरओबी कब तक बनकर पूरा हो पायेगा इसको लेकर निर्माण करने वाली कंपनी के लोग भी कुछ नहीं कह पा रहे हैं.
नगर आयुक्त प्रकाश चन्द्र से मुलाकात करने पहुंचे दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू ने बताया कि वर्तमान में लाॅकडाउन के चलते उनके लेबर राजस्थान और यूपी में फंसे हैं. ऐसे में 31 मई के उपरांत लेबर को यहां लाकर तेजी से कार्य कराये जाने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो लेबर काम कर रहे हैं वह पर्याप्त नहीं हैं. मैनेजर मठारू ने बताया कि आरओबी निर्माण का 56 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. लाॅकडाउन से पूर्व उन्हें आशा थी कि वह नवंबर माह तक आरओबी का निर्माण पूरा कर लेंगे.
पढ़ें- धारी देवी के पास ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत
लेकिन, वर्तमान स्थिति के चलते अब कहा नहीं जा सकता कि यह आरओबी निर्माण कब तक पूरा होगा. उनके मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर का भाग चण्डीगढ़ में बनकर तैयार हो चुका है. लेबर की व्यवस्था होने पर जल्द से जल्द आरओबी का निर्माण पूरा करना का होगा.