खटीमाः उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से शारदा नहर में पानी छोड़ने से नदन्ना गांव में भारी नुकसान हुआ है. पानी के तेज बहाव से नदन्ना से लालकोठी जाने वाली सड़क बह गई. जिससे कई गांवों का संपर्क कट गया. इसके अलावा नदी का पानी लोगों के घरों और खेतों में जा घुसा. जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है.
दरअसल, खटीमा के नदन्ना गांव के लाल कोठी इलाके में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि शारदा नहर में पानी छोड़ने से नहर का तटबंध टूट गया. यहां लालकोठी इलाके में शारदा नहर से सिंचाई के लिए निकलने वाले शारदा पोषक नहर में सिंचाई विभाग की ओर से पानी छोड़ा गया था. ऐसे में नहर में पानी छोड़े जाने के बाद लाल कोठी के पास सायफन में रिसाव शुरू हो गया था.
वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जेई और अन्य कर्मचारियों से की, लेकिन आरोप है कि लगातार नहर से रिस रहे पानी को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बंद नहीं किया गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को दिन के समय जिस स्थान पर नहर का पानी रहा था, वहां पर नहर का तटबंध तोड़कर पानी किसानों के खेतों में बह गया. नहर का तटबंध टूटने से मुख्य हाईवे से आने वाली सड़क भी बह गई.
ग्रामीणों ने बताया कि बीते रोज यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई थी, लेकिन यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली. जिससे यह सड़क पानी में बह गई और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई. वहीं, मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने जेसीबी से मिट्टी डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा.
ये भी पढ़ेंः शारदा सागर डैम की सुरक्षा दीवार और पिचिंग क्षतिग्रस्त, कई गांवों पर मंडराया खतरा!