रुद्रपुर: प्री-मानसून की बारिश ने रुद्रपुर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. जहां एक ओर बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं, रुद्रपुर नगर निगम वासियों के लिए ये बारिश मुसीबत का सबब बन गई है. शहर की तमाम नालियां चोक हो जाने के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन रही है.
जिला मुख्यालय के गाबा चौक से लेकर डीडी चौक तक बारिश का पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन आधे डूब गए. वहीं, नाले चोक होने के कारण घरों और फायर स्टेशन में पानी भर गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कई हिस्सों में जोरदार बारिश, गर्मी से लोगों को मिली निजात
राहगीरों के अनुसार, नगर निगम हर साल बड़े-बड़े दावे करता आया है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश से शहर जलमग्न हो गया है. आलम ये रहा कि रुद्रपुर शहर के बड़े गाबा चौक, डीडी चौक, परशुराम चौक, बाटा चौक, सिविल लाइन, इंद्रा कॉलोनी जलमग्न हो गए.