गदरपुर: गूलरभोज में देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि गूलरभोज का रहने वाला 22 वर्षीय सचिन कश्यप कल रात गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर घर की ओर लौट रहा था. तभी कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के घर के सामने एक टैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार सचिन को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह अनियत्रिंत होकर गिर गया. इस दौरान सचिन का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: 18वीं शताब्दी में कैसे मापी गई थी पृथ्वी की गोलाई, देखें वीडियो
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही सचिन के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड बनाने के दिए निर्देश
इस दर्दनाक घटना के बाद से इलाके में भी कोहराम मचा हुआ है. ज़िला पंचायत सदस्य चंदन सिंह नयाल ने पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार के मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा पुलिस जल्द ही ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.