खटीमा: प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. 16 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद सितारगंज विकासखंड में मतपत्रों के जलने की सूचना मिली. जिसके बाद सितारगंज विकासखंड के मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया कक्ष संख्या दो में एक बार फिर से 18 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा. मत पेटी जलने की शिकायत पर जिला निर्वाचन आयोग ने यहां फिर से चुनाव के आदेश दिये हैं.
बीते रोज सितारगंज और खटीमा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. मतदान के बाद मतपेटी ला रही बस की बैटरी में शार्ट सर्किट होने की वजह से मतपेटी के अंदर रखे मतपत्र को नुकसान होने के अंदेशा लगाया गया.
जिसके बाद जिला निर्वाचन आयोग ने सितारगंज विकासखंड के मतदेय स्थल संख्या 263 प्राथमिक विद्यालय विधेया के कक्ष संख्या दो में एक बार फिर से चुनाव के आदेश दिये हैं. 18 अक्टूबर को क्षेत्र पंचायत सदस्य, बलखेड़ा जिला पंचायत सदस्य के लिए बूथ संख्या दो पर मतदान होगा.