काशीपुर: जसपुर के महुआडाबरा नगर पंचायत के अध्यक्ष के निर्वाचन को कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसके बाद बुधवार को काशीपुर एडीजे प्रथम कोर्ट के आदेश पर पुनर्मतगणना हुई. पुनर्मतगणना के परिणाम को सुरक्षित रख दिया गया है. अब फैसला कोर्ट के आदेश के बाद सुनाया जाएगा. वहीं, वार्ड-6 में विवाद के चलते मतगणना रोक दी गई है, गुरुवार सुबह न्यायलय परिसर में बंद कमरे में मतगणना होगी.
बता दें, साल 2018 में निकाय चुनाव में जसपुर की नगर पंचायत महुआडाबरा में अध्यक्ष पद के लिए अफसरी बेगम और गायत्री देवी को बराबर वोट मिले थे. उस वक्त तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी दयानंद सरस्वती ने लाटरी सिस्टम के जरिए गायत्री देवी को नगर पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दिया था. जिसके बाद अफसरी बेगम ने इस मामले में न्यायालय की शरण ली और वैधानिक मतों को अवैध बताकर निरस्त करने की अपील एडीजे कोर्ट प्रथम काशीपुर में की.
पढ़ें- किसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी
जिस पर एडीजे प्रीतू शर्मा ने मामले में बीते 21 अक्टूबर को पुनर्मतगणना कराने के आदेश दिए थे. उस दिन पंचायत चुनाव की मतगणना होनी थी, इस कारण कोर्ट ने मामले में 30 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की थी.