ETV Bharat / state

कोरोना काल में बढ़े बलात्कार के मामले, RTI से हुआ खुलासा - RTI disclosure of offenses

काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन द्वारा मांगे गए अपराधों की सूचना में यह खुलासा हुआ है कि 2020 में साल 2018 और 2019 की तुलना में रेप के मामले ज्यादा बढ़े हैं.

बढ़े बलात्कार के मामले
बढ़े बलात्कार के मामले
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:20 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के दौरान 2020 में बलात्कार के मामलों में पिछले वर्षों की अपेक्षा वृद्धि हुई है. जबकि अन्य अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती और चोरी की घटनाओं में कमी आयी है. यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से प्राप्त हुई है.

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी से तीन वर्षों 2018, 2019 और 2020 के अपराधों के तुलनात्मक आंकड़ों का विवरण मांगा गया था. इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी/पुलिस महानिरीक्षक (फायर सर्विस) मुख्तार मोहसिन ने विवरण उपलब्ध कराये हैं.

ये भी पढ़ें: घर से जेवरात और नगदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, 22 साल की उम्र में कर चुकी है पांच शादी

नदीम को मिली सूचना के अनुसार वर्ष 2018 में कुल 12 हजार 219 अपराध हुए थे. जबकि 2019 में 11 हजार 61 अपराध हुए और 2020 में कुल 11 हजार 478 अपराध हुए हैं. यदि इन तीनों वर्षों में अलग-अलग अपराधों की तुलना करें तो 2020 में सबसे ज्यादा रेप के मामले सामने आए हैं.

आरटीआई अनुसार अपराधों के आंकड़े:-

अपराध201820192020
डकैती081506
लूट126136104
वाहन लूट231613
चन स्नेचिंग364111
गृहभेदन371379343
वाहन चोरी922916569
चोरी1047896702
हत्या189186157
अपहरण फिरौती020202
अपहरण हत्या040001
महिला व्यपहरण348298238
अन्य अपहरण606445
दहेज हत्या1895564
बलवा515520678
बलात्कार506545570
भादवि800069927975
साइबर आईटी एक्ट अपराध211244352

काशीपुर: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के दौरान 2020 में बलात्कार के मामलों में पिछले वर्षों की अपेक्षा वृद्धि हुई है. जबकि अन्य अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती और चोरी की घटनाओं में कमी आयी है. यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से प्राप्त हुई है.

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी से तीन वर्षों 2018, 2019 और 2020 के अपराधों के तुलनात्मक आंकड़ों का विवरण मांगा गया था. इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी/पुलिस महानिरीक्षक (फायर सर्विस) मुख्तार मोहसिन ने विवरण उपलब्ध कराये हैं.

ये भी पढ़ें: घर से जेवरात और नगदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, 22 साल की उम्र में कर चुकी है पांच शादी

नदीम को मिली सूचना के अनुसार वर्ष 2018 में कुल 12 हजार 219 अपराध हुए थे. जबकि 2019 में 11 हजार 61 अपराध हुए और 2020 में कुल 11 हजार 478 अपराध हुए हैं. यदि इन तीनों वर्षों में अलग-अलग अपराधों की तुलना करें तो 2020 में सबसे ज्यादा रेप के मामले सामने आए हैं.

आरटीआई अनुसार अपराधों के आंकड़े:-

अपराध201820192020
डकैती081506
लूट126136104
वाहन लूट231613
चन स्नेचिंग364111
गृहभेदन371379343
वाहन चोरी922916569
चोरी1047896702
हत्या189186157
अपहरण फिरौती020202
अपहरण हत्या040001
महिला व्यपहरण348298238
अन्य अपहरण606445
दहेज हत्या1895564
बलवा515520678
बलात्कार506545570
भादवि800069927975
साइबर आईटी एक्ट अपराध211244352
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.