बाजपुर: उधम सिंह नगर से सटे यूपी और उत्तराखंड की सीमा से लगी कोसी नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. जिसकी रोकथाम के लिये रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने पुलिस बल के साथ कोसी नदी खनन क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लगे चार ट्रक सीज कर दिया गया जबकि 25 ट्रकों को कब्जे में ले लिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से यूपी और उत्तराखंड के खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
यूपी के रामपुर जिले की तहसील स्वार से अवैध खनन का खेल लंबे समय से होता आ रहा है. इससे पहले भी दो जिलाधिकारी अवैध खनन कार्रवाई में फंस चुके हैं. इनके बाद आंजनेय कुमार ने रामपुर जिलाधिकारी का चार्ज लिया है और अवैध खनन के सख्त खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं. बावजूद अवैध खनन माफिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि जिला रामपुर की तहसील स्वार उत्तराखंड सीमा पर स्थित है. इस क्षेत्र में खनन माफिया प्रशासन के साथ आंखमिचौली का खेल खेलते रहते हैं.
पढ़ें-इन मुद्दों पर ध्यान दे सरकार तो बदल जाएगी उत्तराखंड की तस्वीर
वहीं जिला अधिकारी आंजनेय कुमार और अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ तहसील स्वार के कोसी नदी क्षेत्र पहुंचे. जहां अवैध खनन लंबे समय से हो रहा था. कार्रवाई के दौरान चार ट्रकों को मौके पर सीज करते हुए 25 ट्रकों को कब्जे में ले लिया. वहीं जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. कई जगहों पर अवैध खनन के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. वहीं उत्तराखंड के वैध पट्टे की आड़ में अवैध खनन चल रहा है.
बहरहाल, अब इसकी जांच बारीकी से की जा रही है. छापामारी में एक पोकलैंड के साथ नदी से पानी खींचने की एक मशीन भी बरामद हुई है. साथ ही क्षेत्र में अवैध खनन को देखते हुए हर पहलु की गहनता से जांच की जा रही है.