रुद्रपुर: राज्य स्थापना दिवस में उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में राज्य आंदोलनकारी नाराजगी जताई है. उनका आरोप है कि कार्यक्रम में उन्हें सम्मान नहीं मिला है, जिस पर उन्होंने डीएम और विधायक के समक्ष अपना विरोध जताया. वहीं, स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मान न मिलने को लेकर आंदोलनकारियों ने आयोजकों को खूब खरी खोटी भी सुनाई.
बता दें कि उत्तराखंड अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है. ऐसे में सभी जिलों में भी स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में जिला मुख्याल रूद्रपुर की पुलिस लाइन में भी रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि भी दी गई. इस मौके पर देश में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले तीन खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.
वहीं, इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने कार्यक्रम में उन्हें सम्मान न मिलने पर नाराजगी जता है. ऐसे में आंदोलनकारियों ने जिला अधिकारी व विधायक को जमकर खरी खोटी सुनाई. दरअसल, कार्यक्रम में जैसे ही राज्य आंदोलनकारियों के समान के लिए अधिकारियों ने फूल माला पहनाई तो आंदोलनकारी भड़क उठे. उन्होंने का कि क्या जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों से एक साल में भेंट करना भी मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने कहा कि न ही किसी आंदोलनकारियों को मंच में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाया गया और ना ही किसी आंदोलनकारी का मंच में सम्बोधन कराया गया. उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की हर साल उपेक्षाएं होती है. जिस सपने के साथ उन्होंने उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था. वह अबतक पूरा नहीं हुआ है.