गदरपुर: उधम सिंह नगर के गदरपुर,बाजपुर के किसानों के लिए साल की पहली बारिश वरदान साबित हुई थी, लेकिन अब वही बारिश उस समय आफत बन गई जब चार दिनों से रुक-रुककर बारिश और रात से लगातार तेज बारिश होने से किसानों की फसलों का नुकसान होने कि संभावना जताई जा रही है.
लगातार बारिश आवारा पशुओं पर भी मुसीबत बनकर बरस रही है. तेज बारिश में खुले आसमान के नीचे आवारा पशु खड़े होने को मजबूर हैं. इस बारिश से किसानों की मटर, आलू और लाही की फसल को भारी नुकसान हुआ है. मटर, आलू व लाही की सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट हो सकती है.
यह भी पढ़ें-भारतीय सीमा पर तस्करी कर रहे थे नेपाली युवक, वनकर्मियों को देख झोंका फायर
इसलिए किसानों के माथे पर चिंता बढ़ती जा रही है. किसानों का कहना है कि गेहूं कि फसल को भी नुकसान है, क्योंकि जिन किसानों का खेतों में गेहूं लगा हुआ है, उसमें पानी भर जाएगा तो गेहूं की फसल नष्ट हो जाएगी.