काशीपुर: अनंत चतुर्दशी का पर्व देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर काशीपुर में रामलीला कमेटी ने गाजे-बाजे के साथ मां चामुंडा और रामलीला ध्वज की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई.
बता दें कि काशीपुर में पिछले सालों की तरह इस बार भी अनंत चतुर्दशी के दिन भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें मां चामुंडा देवी की शोभायात्रा ढोल- नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकाली गई. वहीं, इस मौके पर चामुंडा शोभायात्रा के अध्यक्ष केवल कृष्ण छाबड़ा ने बताया कि ये शोभायात्रा पिछले 62 सालों से अनन्त चतुदर्शी के दिन निकाली जा रही है, जिसे पहले बैंगन वाले बाबा इस यात्रा को निकाला करते थे. जिसके बाद भक्तों ने इस शोभायात्रा में शामिल होकर इसे भव्य रूप दे दिया.
यह भी पढ़ें-गजबः यहां दो कमरों में चलती है नर्सरी से 10वीं तक की क्लास, शिक्षक खुद हैं छात्र
छाबड़ा ने बताया कि जैसे-जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ती गईं, श्रद्धालु भी इससे जुड़ते गए. इस यात्रा में भगवान् गणेश, क्षीर सागर में विष्णु भगवान की झांकी, मां सरस्वती की झांकी के अलावा राधा कृष्ण की झांकी, मां काली और राधा कृष्ण की झांकी आर्कषण का केंद्र रही.
रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि किसी भी तरह का शुभ कार्य पितृ पक्ष के श्राद्ध के दौरान नही किया जाता है. इस लिए अनन्त चतुर्दशी के दिन झंडा शोभायात्रा के साथ एक तरह से इसकी शुरुआत की जाती है. जिसके बाद मध्य श्राद्ध से रामलीला की शुरुआत हो जाती है. इस बार राम लीला का मंचन 25 सितंबर के शुरू हो जाएगा.