ETV Bharat / state

कोविड-19 से निपटने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट तैयार, यहां जानें क्या हैं इंतजाम - उत्तराखंड एयरपोर्ट

घरेलू उड़ान की इजाजत मिलने के बाद केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी इंतजाम किये गये हैं.

Pantnagar Airport
पंतनगर एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान के लिये सभी तैयारी पूरी.
author img

By

Published : May 22, 2020, 2:51 PM IST

Updated : May 22, 2020, 3:23 PM IST

पंतनगर: 25 मई से घरेलू उड़ानों की इजाजत मिलने के बाद पंतनगर एयरपोर्ट पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. केंद्र सरकार से मिली गाइडलाइन का पालन कराने के लिये पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. कोविड-19 के चलते नई गाइडलाइन के अनुसार एयरपोर्ट को तैयार कर लिया गया है.

पंतनगर एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान के लिये सभी तैयारी पूरी.

पंतनगर एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इस दौरान यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है. ऐप में ग्रीन सिग्नल दिखाने के बाद ही यात्री को एयरपोर्ट में एंट्री दी जाएगी.

पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलते ही बाजारों में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन ने की बैठक

कोविड-19 को लेकर एंट्री गेट पर ही यात्रियों की चेकिंग की व्यवस्था की गयी है. जिसके बाद यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश दिया जाएगा. टर्मिनल बिल्डिंग में ही यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा. इस दौरान यात्रियों को ट्राली यूज न करने के निर्देश दिए गये हैं. साथ ही एक लगेज बैग की परमिशन दी गयी है.

एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों के लिये मास्क ओर ग्लव्स अनिवार्य किया गया है. वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों के बैठने के लिये एक सीट छोड़कर बैठने का इंतजाम किया गया है. राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कार को एयरपोर्ट के अंदर आने दिया जाएगा. इसके साथ ही बिल्डिंग को समय-समय पर सैनेटाइज करने की व्यवस्था भी की गई है.

पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी तैयारी कर ली गयी है. एंट्री गेट से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर कई जगह चेकिंग प्वाइंट से यात्रियों को गुजरना होगा.

पंतनगर: 25 मई से घरेलू उड़ानों की इजाजत मिलने के बाद पंतनगर एयरपोर्ट पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. केंद्र सरकार से मिली गाइडलाइन का पालन कराने के लिये पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. कोविड-19 के चलते नई गाइडलाइन के अनुसार एयरपोर्ट को तैयार कर लिया गया है.

पंतनगर एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान के लिये सभी तैयारी पूरी.

पंतनगर एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इस दौरान यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है. ऐप में ग्रीन सिग्नल दिखाने के बाद ही यात्री को एयरपोर्ट में एंट्री दी जाएगी.

पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलते ही बाजारों में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन ने की बैठक

कोविड-19 को लेकर एंट्री गेट पर ही यात्रियों की चेकिंग की व्यवस्था की गयी है. जिसके बाद यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश दिया जाएगा. टर्मिनल बिल्डिंग में ही यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा. इस दौरान यात्रियों को ट्राली यूज न करने के निर्देश दिए गये हैं. साथ ही एक लगेज बैग की परमिशन दी गयी है.

एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों के लिये मास्क ओर ग्लव्स अनिवार्य किया गया है. वहीं, टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों के बैठने के लिये एक सीट छोड़कर बैठने का इंतजाम किया गया है. राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कार को एयरपोर्ट के अंदर आने दिया जाएगा. इसके साथ ही बिल्डिंग को समय-समय पर सैनेटाइज करने की व्यवस्था भी की गई है.

पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी तैयारी कर ली गयी है. एंट्री गेट से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर कई जगह चेकिंग प्वाइंट से यात्रियों को गुजरना होगा.

Last Updated : May 22, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.