टनकपुर: ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया है. मां के जयकारों के बीच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ठुलीगाड़ में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए मेले का शुभारंभ किया. मां पूर्णागिरी मेला 19 मार्च से 15 जून तक चलेगा. चंपावत जनपद के टनकपुर में लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले का आयोजन टनकपुर तहसील प्रशासन, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति एवं जिला पंचायत चंपावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.
होली पर्व के बीच मां पूर्णागिरि धाम मेले में श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवी मां के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर समिति से जुड़े पुरोहितों का कहना है रोजाना करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु हर रोज धाम पहुंच रहे हैं. मां पूर्णागिरि मेला मजिस्ट्रेट व पूर्णागिरी तहसील के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के अनुसार लगभग तीन माह की अवधि तक लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं.
पढ़ें- मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगे लाखों, मुकदमा दर्ज
मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क बिजली, पानी, शौचालय पेयजल सहित सभी व्यवस्थाओं को संबंधित विभागों के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही मेला क्षेत्र व टनकपुर में पार्किंग व अन्य मेला व्यवस्थाओं को पूर्व की बहुत ही संचालित किया जाएगा. मां पूर्णागिरि में देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मुद्दे पर CM धामी का पलटवार, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने मां पूर्णागिरी धाम में आने वाले मेलार्थियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने, मास्क का प्रयोग करते हुए दर्शनों को करने की अपील की है. वहीं, इस बार मां पूर्णागिरी के दर्शन को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, क्योंकि लगातार दो बार कोविड संक्रमण के चलते मेले का संचालन नहीं हो पाया था. जबकि, वर्तमान समय में पूर्व संक्रमण लगभग शून्य है.