ETV Bharat / state

दीपावाली पर वायु प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 25 से 35 फीसदी तक हुई वृद्धि - ध्वनि प्रदूषण

सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों को ताक पर रखकर काशीपुर में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. काशीपुर समेत पूरे इलाके में इसका असर देखने को मिल रहा है.

काशीपुर प्रदूषण
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 9:05 PM IST

काशीपुर: सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के बावजूद लोगों ने दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की. इसमें अधिक बारुदी क्षमता के विस्फोटक पटाखों का भी खुलकर प्रयोग हुआ. इस साल ध्वनि व धूल कणों से उत्पन्न होने वाला प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रहा. धूलकणों में रुद्रपुर में 25 और काशीपुर में 31 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि ध्वनि प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत अधिक रहा.

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि इस बार रुद्रपुर में धूल के कणों का घनत्व 25 प्रतिशत अधिक रहा. यह 203.05 आरएसपीएम माइक्रोग्राम पर नॉर्मल मीटर क्यूब से बढ़कर 255 आंका गया. वहीं, काशीपुर के धूल कणों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई.

वर्ष 2017 में यह 114.36 आरएसपीएम माइक्रोग्राम पर नॉर्मल मीटर क्यूब था. जो वर्ष 2018 में 212 .68 आरएसपीएम माइक्रोग्राम पर नॉर्मल मीटर क्यूब दर्ज किया गया. इस वर्ष यह 279.04 यानि वर्ष 2018 की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़ गया. यह स्थिति दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक दर्ज की गई.

दीपावली पर रुद्रपुर व काशीपुर में ध्वनि का अनुश्रवण किया गया. रुद्रपुर के आवासीय क्षेत्र में पिछले वर्ष 85.50 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण आंका गया, जबकि इस बार यह घटकर 78.60 रह गया. मानक के अनुसार इसे 45 डेसिबल होना चाहिए.

संवेदनशील क्षेत्रों में 40 डेसिबल के मुकाबले पिछले वर्ष ध्वनि का स्तर 46.5 डेसिबल मापा गया. जबकि इस बार यह बढ़कर 70.93 हो गया. वाणिज्यिक क्षेत्र जहां ध्वनि का स्तर 55 डेसिबल होना चाहिए, वहां पिछले वर्ष दिवाली के दिन यह 85 डेसिबल पाया गया. जबकि इस वर्ष 84.02 डेसिबल पाया गया. काशीपुर में 27 अक्टूबर को शाम छह बजे से रात्रि दस बजे तक ध्वनि अनुश्रवण के आंकड़े एकत्र किए गए.

पढ़ें- पटाखों से धुआं-धुआं राजधानी, खतरनाक लेवल पर पहुंचा प्रदूषण

आवासीय क्षेत्र में पिछले वर्ष ध्वनि का स्तर 72.07 डेसिबल रहा, जबकि वर्ष 2017 में यह 62.2 तक था, जबकि इस वर्ष यह बढ़कर 89.99 डेसिबल हो गया. मानक के मुताबिक इसे 45 डेसिबल होना चाहिए. संवेदनशील क्षेत्रों में यह साल 2017 में 52.36 से बढ़कर वर्ष 2018 में 54.15 डेसिबल पहुंचा. जो बढ़कर इस साल 63. 37 डेसिबल पहुंच गया. वाणिज्यिक क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण वर्ष 2017 में 74.58 डेसिबल से बढ़कर वर्ष 2018 में 80.23 डेसिबल तक हो गया, जो इस बार बढ़कर 83 डेसिबल हो गया. जबकि मानक के अनुसार यह क्रमश: 40 और 55 था.

काशीपुर: सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के बावजूद लोगों ने दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की. इसमें अधिक बारुदी क्षमता के विस्फोटक पटाखों का भी खुलकर प्रयोग हुआ. इस साल ध्वनि व धूल कणों से उत्पन्न होने वाला प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रहा. धूलकणों में रुद्रपुर में 25 और काशीपुर में 31 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि ध्वनि प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत अधिक रहा.

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि इस बार रुद्रपुर में धूल के कणों का घनत्व 25 प्रतिशत अधिक रहा. यह 203.05 आरएसपीएम माइक्रोग्राम पर नॉर्मल मीटर क्यूब से बढ़कर 255 आंका गया. वहीं, काशीपुर के धूल कणों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई.

वर्ष 2017 में यह 114.36 आरएसपीएम माइक्रोग्राम पर नॉर्मल मीटर क्यूब था. जो वर्ष 2018 में 212 .68 आरएसपीएम माइक्रोग्राम पर नॉर्मल मीटर क्यूब दर्ज किया गया. इस वर्ष यह 279.04 यानि वर्ष 2018 की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़ गया. यह स्थिति दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक दर्ज की गई.

दीपावली पर रुद्रपुर व काशीपुर में ध्वनि का अनुश्रवण किया गया. रुद्रपुर के आवासीय क्षेत्र में पिछले वर्ष 85.50 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण आंका गया, जबकि इस बार यह घटकर 78.60 रह गया. मानक के अनुसार इसे 45 डेसिबल होना चाहिए.

संवेदनशील क्षेत्रों में 40 डेसिबल के मुकाबले पिछले वर्ष ध्वनि का स्तर 46.5 डेसिबल मापा गया. जबकि इस बार यह बढ़कर 70.93 हो गया. वाणिज्यिक क्षेत्र जहां ध्वनि का स्तर 55 डेसिबल होना चाहिए, वहां पिछले वर्ष दिवाली के दिन यह 85 डेसिबल पाया गया. जबकि इस वर्ष 84.02 डेसिबल पाया गया. काशीपुर में 27 अक्टूबर को शाम छह बजे से रात्रि दस बजे तक ध्वनि अनुश्रवण के आंकड़े एकत्र किए गए.

पढ़ें- पटाखों से धुआं-धुआं राजधानी, खतरनाक लेवल पर पहुंचा प्रदूषण

आवासीय क्षेत्र में पिछले वर्ष ध्वनि का स्तर 72.07 डेसिबल रहा, जबकि वर्ष 2017 में यह 62.2 तक था, जबकि इस वर्ष यह बढ़कर 89.99 डेसिबल हो गया. मानक के मुताबिक इसे 45 डेसिबल होना चाहिए. संवेदनशील क्षेत्रों में यह साल 2017 में 52.36 से बढ़कर वर्ष 2018 में 54.15 डेसिबल पहुंचा. जो बढ़कर इस साल 63. 37 डेसिबल पहुंच गया. वाणिज्यिक क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण वर्ष 2017 में 74.58 डेसिबल से बढ़कर वर्ष 2018 में 80.23 डेसिबल तक हो गया, जो इस बार बढ़कर 83 डेसिबल हो गया. जबकि मानक के अनुसार यह क्रमश: 40 और 55 था.

Intro:Summary-
सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बावजूद लोगों ने दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की। इसमें अधिक बारुदी क्षमता के विस्फोटक पटाखों का भी खुलकर प्रयोग हुआ। इस साल ध्वनि व धूल कणों से उत्पन्न होने वाला प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रहा। धूलकणों में रुद्रपुर में 25 और काशीपुर में 31 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। जबकि ध्वनि प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में दस से पंद्रह प्रतिशत अधिक रहा।





एंकर- सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के बावजूद लोगों ने दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की। इसमें अधिक बारुदी क्षमता के विस्फोटक पटाखों का भी खुलकर प्रयोग हुआ। इस साल ध्वनि व धूल कणों से उत्पन्न होने वाला प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रहा। धूलकणों में रुद्रपुर में 25 और काशीपुर में 31 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। जबकि ध्वनि प्रदूषण पिछले वर्ष की तुलना में दस से पंद्रह प्रतिशत अधिक रहा।

Body:वीओ- उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने फोन पर बताया कि इस बार रुद्रपुर में धूल के कणों का घनत्व 25 प्रतिशत अधिक रहा। यह 203.05 से बढ़कर 255 तक आंका गया। जबकि 2017 में यह 121.02 था। वहीं काशीपुर के धूल कणों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई। वर्ष 2017 में यह 114.36 था। जो वर्ष 2018 में 212 .68 दर्ज किया गया। इस वर्ष यह बढ़कर 279.04 यानि वर्ष 2018 की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़ गया ।यह स्थिति दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक दर्ज की गई।
दीपावली पर रुद्रपुर व काशीपुर में ध्वनि का अनुश्रवण किया गया। रुद्रपुर के आवासीय क्षेत्र में पिछले वर्ष 85.50 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण आंका गया, जबकि इस बार यह घटकर 78.60 रह गया । मानक के अनुसार इसे 45 डेसीबल होना चाहिए।

वीओ- संवेदनशील क्षेत्रों में 40 डेसीबल के मुकाबले पिछले वर्ष ध्वनि का स्तर 46.5 डेसीबल मापा गया। जबकि इस बार यह बढ़कर 70.93 हो गया। वाणिज्यिक क्षेत्र जहां ध्वनि का स्तर 55 डेसीबल होना चाहिए, वहां पिछले वर्ष दिवाली के दिन यह 85 डेसीबल पाया गया। जबकि इस वर्ष 84.02 डेसिबिल पाया गया। काशीपुर में कल 27 अक्तूबर को शाम छह बजे से रात्रि दस बजे तक ध्वनि अनुश्रवण के आंकड़े एकत्र किए गए। आवासीय क्षेत्र में पिछले वर्ष ध्वनि का स्तर 72.07 डेसीबल रहा, जबकि वर्ष 2017 में यह 62.2 तक था। जबकि इस वर्ष यह बढ़कर 89.99 डेसिबिल हो गया मानक के मुताबिक इसे 45 डेसीबल होना चाहिए। सवेंदनशील क्षेत्रों में यह बर्ष 2017 में 52.36 से बढ़कर वर्ष 2018 में 54.15 डेसीबल पहुँचा जो बढ़कर इस वर्ष 63. 37 डेसिबिल पहुँच गया।वाणिज्यिक क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण वर्ष 2017 में 74.58 डेसीबल से बढ़कर वर्ष 2018 में 80.23 डेसिबिल तक हो गया, जो इस बार बढ़कर 83 डेसिबिल हो गया।जबकि मानक के अनुसार यह क्रमश: 40 और 55 था।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.