ETV Bharat / state

किच्छा सीट पर 15 साल बाद फिर आमने-सामने बेहड़ और शुक्ला, कौन लहराएगा जीत का परचम ? - Candidate from Kichha assembly seat

उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ और बीजेपी से राजेश शुक्ला आमने सामने हैं दोनों ही नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

Kichha assembly seat
किच्छा विधानसभा सीट
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 1:54 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा में दो दिग्गज नेता 15 साल बाद आमने-सामने हैं. जहां एक ओर भाजपा के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस नेता को इस सीट को जीतकर अपनी जमीन मजबूत करने की होगी. किच्छा विधानसभा सीट पर जहां पर भाजपा को अपना किला बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ के सामने इस समय सबसे बड़ा इम्तिहान है. ऐसे में दोनों ही दिग्गज नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

वहीं, परिसीमन के बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में किच्छा और रुद्रपुर को अलग-अलग विधानसभा बनीं. तब से लेकर अब तक किच्छा विधानसभा से भाजपा के सिंबल पर राजेश शुक्ला जीत दर्ज करते आ रहे हैं. जबकि, रुद्रपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ दो बार चुनाव हार चुके हैं. वहीं, तिलक राज बेहड़ एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.

किच्छा सीट पर 15 साल बाद फिर आमने-सामने बेहड़ और शुक्ला.

पढ़ें-आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित

उन्होंने दावा किया है कि वह इस बार भारी मतों से विजय होंगे. किच्छा की जनता जानती है कि किच्छा का विकास कौन कर सकता है. तिलक राज बेहड़ को अब किच्छा विधायक भी हल्के में ले रहे हैं. किच्छा विधायक राजेश शुक्ला उन्हें अपनी विधानसभा से थके और हारे बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब काफी कुछ बदल चुका है. उन्होंने कहा कि योद्धा कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ता जो छोड़ता है वो योद्धा और विजेता कभी नहीं बन सकता. उन्होंने आरोप लगाया है जिन लोगों ने किच्छा को पीछे धकेलने का काम किया है, वो आज अपनी विधानसभा को छोड़ किच्छा से ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने हरीश रावत पर साधा निशाना, आम आदमी पार्टी को भी लिया आड़े हाथ

आकड़ों में नजर दौड़ाएं तो साल 2002 में पहले विधानसभा चुनाव में रुद्रपुर किच्छा विधानसभा चुनाव में तिलक राज बेहड़ को 21614 मत मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला को 14576 मत मिले थे. 2007 में तिलक राज बेहड़ को 46800 मत मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला को 40568 मत मिले थे. तीसरे नंबर पर तसवर खान बीएसपी प्रत्याशी को 23126 मत मिले थे. जबकि 2012 में भाजपा के राजेश शुक्ला को 33388 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सरवर यार खान को 25162 मत मिले थे. 2017 के चुनाव में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री को चुनाव हराया था. विधायक राजेश शुक्ला को 40363 वोट मिले थे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 38236 मत मिले थे. ऐसे में देखना होगा कि जनता इस विधानसभा चुनाव में ताज किसे ताज पहनाती है.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा में दो दिग्गज नेता 15 साल बाद आमने-सामने हैं. जहां एक ओर भाजपा के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस नेता को इस सीट को जीतकर अपनी जमीन मजबूत करने की होगी. किच्छा विधानसभा सीट पर जहां पर भाजपा को अपना किला बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ के सामने इस समय सबसे बड़ा इम्तिहान है. ऐसे में दोनों ही दिग्गज नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

वहीं, परिसीमन के बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में किच्छा और रुद्रपुर को अलग-अलग विधानसभा बनीं. तब से लेकर अब तक किच्छा विधानसभा से भाजपा के सिंबल पर राजेश शुक्ला जीत दर्ज करते आ रहे हैं. जबकि, रुद्रपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ दो बार चुनाव हार चुके हैं. वहीं, तिलक राज बेहड़ एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.

किच्छा सीट पर 15 साल बाद फिर आमने-सामने बेहड़ और शुक्ला.

पढ़ें-आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित

उन्होंने दावा किया है कि वह इस बार भारी मतों से विजय होंगे. किच्छा की जनता जानती है कि किच्छा का विकास कौन कर सकता है. तिलक राज बेहड़ को अब किच्छा विधायक भी हल्के में ले रहे हैं. किच्छा विधायक राजेश शुक्ला उन्हें अपनी विधानसभा से थके और हारे बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब काफी कुछ बदल चुका है. उन्होंने कहा कि योद्धा कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ता जो छोड़ता है वो योद्धा और विजेता कभी नहीं बन सकता. उन्होंने आरोप लगाया है जिन लोगों ने किच्छा को पीछे धकेलने का काम किया है, वो आज अपनी विधानसभा को छोड़ किच्छा से ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने हरीश रावत पर साधा निशाना, आम आदमी पार्टी को भी लिया आड़े हाथ

आकड़ों में नजर दौड़ाएं तो साल 2002 में पहले विधानसभा चुनाव में रुद्रपुर किच्छा विधानसभा चुनाव में तिलक राज बेहड़ को 21614 मत मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला को 14576 मत मिले थे. 2007 में तिलक राज बेहड़ को 46800 मत मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला को 40568 मत मिले थे. तीसरे नंबर पर तसवर खान बीएसपी प्रत्याशी को 23126 मत मिले थे. जबकि 2012 में भाजपा के राजेश शुक्ला को 33388 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सरवर यार खान को 25162 मत मिले थे. 2017 के चुनाव में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री को चुनाव हराया था. विधायक राजेश शुक्ला को 40363 वोट मिले थे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 38236 मत मिले थे. ऐसे में देखना होगा कि जनता इस विधानसभा चुनाव में ताज किसे ताज पहनाती है.

Last Updated : Feb 6, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.