रुद्रपुर: पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद जिले में स्कूली बच्चों को कानून से सम्बंधित जानकारियां दी जा रही हैं. इसी क्रम में पन्तनगर थाने में स्कूली बच्चों को कानून से संबंधित जानकारियां दी गईं.
राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दी के दर्जनों बच्चे गुरुवार को पंतनगर थाने पहुंचे, जहां पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बच्चों को पहले थाने का भ्रमण कराया. जिसके बाद कम्प्यूटर रूम, मालखाना और हवालात की जानकारी दी. यही नहीं मुकदमा दर्ज करने संबंधि प्रक्रिया को भी बताया गया.
ये भी पढें: कोरोना वायरस का खौफ: देहरादून के बाद अब US नगर में एल्कोमीटर के प्रयोग पर रोक
इस दौरान थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों को सभी तरह की जानकारी दी गयी है. किसी अनहोनी पर कहां शिकायत करनी है, इसके अलावा उनके क्या अधिकार हैं, इसकी भी जानकारी दी गई. वहीं बच्चों को बताया गया कि अगर उन्होंने कोई दिक्कत है तो वो कभी भी थाने में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.