काशीपुर: साइबर ठगों द्वारा दो बैंक खातों से 60 हजार की नकदी उड़ाने के मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल मोहल्ला आदर्श नगर निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके एसबीआई जसपुर में 2 बैंक खाते हैं. 21 और 22 सितंबर 2019 को बैंक में अवकाश होने के कारण 23 सितंबर को वह पासबुक में एंट्री कराने बैंक गए. एंट्री कराने के बाद पता चला कि उसके खाते से 60 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं.
24 सितंबर को मामले की तहरीर कोतवाली के जन शिकायत डेस्क में दी गई और पूरे मामले की शिकायत एसबीआई मैनेजर को भी दी गई. 15 नवंबर 2019 को बैंक मुख्यालय को भी रजिस्टर्ड पत्र भेजकर घटना की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें-राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना
शिकायत के बावजूद 5 महीने का समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से जांच कर रकम वापस दिलाने की मांग की है.