उधम सिंह नगर: दिनेशपुर के मकरामपुर गांव में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को सीज किया. पुलिस ने अवैध खनन के संबंध में रिपोर्ट बनाकर वन विभाग को भेज दी है. वहीं, एसआई महेश चंद्र ने कहा कि बीते कई दिनों से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को सीज किया गया.
बता दें कि मकरामपुर गांव से लगातर अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसके चलते दिनेशपुर थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में ताबड़तोड़ कार्रवाई की. जिसमें अवैध खनन से लदे एक पिकअप को सीज किया गया है.
पढ़ें: तेज बारिश से गिरी घर की छत, मां समेत दो बच्चे दबे
वहीं, एसआई महेश चंद्र ने बताया कि लगातार कुछ दिनों से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से खनन से लदी एक पिकअप वाहन को सीज किया गया है.