ETV Bharat / state

एनएच-74 लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मुंशी ही निकला मास्टरमाइंड

आठ लाख की लूट को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड मुंशी संदीप कंबोज व अन्य दो लोगों को लूट की रकम व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.

एनएच-74 लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 11:56 PM IST

रुद्रपुर: बीती रात एनएच-74 में आठ लाख रुपयो की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आढ़ती के मुंशी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक अवैध तमंचा और लूट की रकम को बरामद कर लिया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने पुलिस टीम को को ढाई हजार व एसपी क्राइम, एसपी सिटी द्वारा पन्द्रह-पन्द्रह सौ रुपये का इनाम दिया गया है. जबकि, आढ़ती द्वारा 51 सौ रुपये पुलिस टीम को ईनाम के रूप में दिए हैं.

एनएच-74 लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा.

बता दें कि गदपुर मंडी में आढ़ती का काम करने वाले गदपुर निवासी राजेश सुखीजा ने अपने दो मुंशी संदीप कंबोज व अजय को रूद्रपुर गल्ला मंडी से 8 लाख की रकम लेने के लिए भेजा था. पेमेंट लेने के बाद जब वह गदपुर लौट रहे थे तभी एनएच 74 पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर 8 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर एक आरोपी को लूट की रकम के साथ खेत से गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- कैलाश मानसरोवर यात्रा का छठा दल पहुंचा काठगोदाम, कुमाउंनी ढंग से किया स्वागत

वहीं, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूट का मास्टरमाइंड ओर कोई नहीं बल्कि कार चालक संदीप कंबोज है. आरोपी सुरेंद्र निवासी खटोला मदनापुर दिनेशपुर ने बताया कि उसकी अनिल व रजत से दोस्ती है, वह लोग छोटी-मोटी चोरियों को अंजाम देते है. संदीप कंबोज (मुंशी) रजत का दोस्त है. दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. संदीप कंबोज अक्सर आढ़ती के पैसे लेकर आता-जाता रहता था. कल शाम संदीप व दूसरा मुंशी अजय 8 लाख रुपये की पेमेंट लेने को पहुंचे. प्लान के मुताबिक रजत अनिल और सुरेंद्र बाइक से कार के पीछे-पीछे गदरपुर से निकले रुद्रपुर की ओर आये बीच में कंटोपा में अनिल तथा सुरेंद्र उतर गए. जबकि, रजत मोटर साइकिल लेकर संदीप के पीछे-पीछे रुद्रपुर आ गया.

जबकि, रुद्रपुर में संदीप ने गाड़ी के दाहिने टायर की हवा निकाल दी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी सुरेंद्र और अनिल को फोन पर देता रहा. शाम करीब 7 बजे जैसे ही संदीप कंबोज की कार कंटोपा के पास पहुंची तो सुरेंद्र और अनिल ने उसे रोक लिया और तमंचे से हवाई फायर करते आठ लाख रुपये की रकम को लूट लिया. हालांकि, मौके पर फायरिंग की घटना से ग्रामीण व राहगीर एकत्रित हो गए जिसके बाद तीनों की मोटरसाइकिल से भागने की योजना विफल हो गई. सुरेंद्र पैसों से भरा बैग लेकर फायर करता हुआ खेतों की तरफ भाग निकला. जिसे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को लूट की रकम और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

उधर मुंशी संदीप कंबोज निवासी सकैनिया गदपुर और रजत निवासी फतेगंज गदपुर को भी आज थाना गदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, अन्य एक आरोपी अनिल निवासी केलाखेड़ा उधम सिंग नगर फरार चल रहा है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है. इस मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड मुंशी संदीप कंबोज व अन्य दो लोगों को लूट की रकम व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.

रुद्रपुर: बीती रात एनएच-74 में आठ लाख रुपयो की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आढ़ती के मुंशी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक अवैध तमंचा और लूट की रकम को बरामद कर लिया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने पुलिस टीम को को ढाई हजार व एसपी क्राइम, एसपी सिटी द्वारा पन्द्रह-पन्द्रह सौ रुपये का इनाम दिया गया है. जबकि, आढ़ती द्वारा 51 सौ रुपये पुलिस टीम को ईनाम के रूप में दिए हैं.

एनएच-74 लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा.

बता दें कि गदपुर मंडी में आढ़ती का काम करने वाले गदपुर निवासी राजेश सुखीजा ने अपने दो मुंशी संदीप कंबोज व अजय को रूद्रपुर गल्ला मंडी से 8 लाख की रकम लेने के लिए भेजा था. पेमेंट लेने के बाद जब वह गदपुर लौट रहे थे तभी एनएच 74 पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर 8 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर एक आरोपी को लूट की रकम के साथ खेत से गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- कैलाश मानसरोवर यात्रा का छठा दल पहुंचा काठगोदाम, कुमाउंनी ढंग से किया स्वागत

वहीं, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूट का मास्टरमाइंड ओर कोई नहीं बल्कि कार चालक संदीप कंबोज है. आरोपी सुरेंद्र निवासी खटोला मदनापुर दिनेशपुर ने बताया कि उसकी अनिल व रजत से दोस्ती है, वह लोग छोटी-मोटी चोरियों को अंजाम देते है. संदीप कंबोज (मुंशी) रजत का दोस्त है. दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी. संदीप कंबोज अक्सर आढ़ती के पैसे लेकर आता-जाता रहता था. कल शाम संदीप व दूसरा मुंशी अजय 8 लाख रुपये की पेमेंट लेने को पहुंचे. प्लान के मुताबिक रजत अनिल और सुरेंद्र बाइक से कार के पीछे-पीछे गदरपुर से निकले रुद्रपुर की ओर आये बीच में कंटोपा में अनिल तथा सुरेंद्र उतर गए. जबकि, रजत मोटर साइकिल लेकर संदीप के पीछे-पीछे रुद्रपुर आ गया.

जबकि, रुद्रपुर में संदीप ने गाड़ी के दाहिने टायर की हवा निकाल दी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी सुरेंद्र और अनिल को फोन पर देता रहा. शाम करीब 7 बजे जैसे ही संदीप कंबोज की कार कंटोपा के पास पहुंची तो सुरेंद्र और अनिल ने उसे रोक लिया और तमंचे से हवाई फायर करते आठ लाख रुपये की रकम को लूट लिया. हालांकि, मौके पर फायरिंग की घटना से ग्रामीण व राहगीर एकत्रित हो गए जिसके बाद तीनों की मोटरसाइकिल से भागने की योजना विफल हो गई. सुरेंद्र पैसों से भरा बैग लेकर फायर करता हुआ खेतों की तरफ भाग निकला. जिसे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को लूट की रकम और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

उधर मुंशी संदीप कंबोज निवासी सकैनिया गदपुर और रजत निवासी फतेगंज गदपुर को भी आज थाना गदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, अन्य एक आरोपी अनिल निवासी केलाखेड़ा उधम सिंग नगर फरार चल रहा है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है. इस मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड मुंशी संदीप कंबोज व अन्य दो लोगों को लूट की रकम व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Intro:summry - कल देर रात हुई लूट का मास्टर माइंड कार में बैठा मुंसी संदीप कंबोज निकाला। पुलिस ने आज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी व मुंसी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है।

एंकर - कल देर रात एनएच 74 में एक कार से 8 लाख रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आढ़ती के मुंसी सहित अन्य दो लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास एक अवैध तमंचा व लूट की रकम भी बरामद की है। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा टीम को ढाई हजार व एसपी क्राइम, एसपी सिटी द्वारा पन्द्रह-पन्द्रह सौ रुपये का इनाम दिया है। जबकि आढ़ती द्वारा 51 सौ रुपये पुलिस टीम को इनाम के रूप में दिए है।


Body:वीओ - गदपुर मंडी में आढ़ती का काम करने वाले गदपुर निवासी राजेश सुखीजा ने अपने दो मुंसी संदीप कंबोज व अजय को रूद्रपुर गल्ला मंडी से 8 लाख की रकम लेने के लिए भेजा था। पेमेंट लेने के बाद जब वह गदपुर लौट रहे थे तभी एनएच 74 में स्थित जाफरपुर व खानपुर के बीच बदमासो द्वारा तमंचे के बल पर 8 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी मौके पर पहुची पुलिस ने घेरा बंदी कर एक आरोपी को लूट की रकम के साथ खेत से गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूट का मास्टरमाइंड ओर कोई नही बल्कि कार चालक संदीप कंबोज है। आरोपी सुरेंद्र निवासी खटोला मदनापुर दिनेशपुर ने बताया कि उसकी अनिल व रजत से दोस्ती है वह लोग छोटी मोटी चोरियों को अंजाम देते है। संदीप कंबोज (मुंसी ) रजत का दोस्त है। दोनो ने मिल कर लूट की योजना बनाई संदीप कंबोज अक्सर आढ़ती के पैसे लेकर आता जाता रहता था। कल शाय संदीप व दूसरा मुंसी अजय 8 लाख की पेमेंट लेने को पहुचे। योजना के मुताबिक रजत अनिल और सुरेंद्र बाइक से कार के पीछे पीछे गदरपुर से निकले रूद्रपुर की ओर आये बीच मे कंटोपा मैं अनिल तथा सुरेंद्र उतर गए जबकि रजत मोटर साइकिल लेकर संदीप के पीछे पीछे रुद्रपुर आया रुद्रपुर में संदीप ने गाड़ी के दाहिने टायर की हवा कम कर दी और संपूर्ण वाक्य की जानकारी फोन पर सुरेंद्र और अनिल को देता रहा साय करीब 7:00 बजे जैसे ही संदीप कंबोज की कार कंटोपा के पास पहुंची तो सुरेंद्र और अनिल ने उसे रोक लिया तमंचे से हवाई फायर करते हुए ₹800000 का बैग छीन लिया मौके पर फायरिंग की घटना से ग्रामीण व राहगीर एकत्रित हो गए जिसके बाद तीनों की मोटरसाइकिल से भागने की योजना विफल हो गई। सुरेंद्र लुटे हुए पैसों का बैग लेकर फायर करता हुआ खेतों की तरफ भाग निकला जिसके पीछे ग्रामीण पड़ गये जबकि अनिल और रजत मोटर साइकिल लेकर गदरपुर की तरफ भाग गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र से लूट की रकम के साथ साथ एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुंसी संदीप कंबोज निवासी सकैनिया गदपुर व रजत फतेगंज गदपुर को आज थाना गदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अनिल निवासी केलाखेड़ा उधम सिंग नगर फरार चल रहा है आरोपियो को कोर्ट में पैस करते हुए जेल भेज दिया है।

वही एसएसपी ने बताया लूट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड मुंसी संदीप कंबोज व अन्य दो लोगो को लूट की रकम व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।

बाइट - बरिंदर जीत सिंह, एसएसपी।



Conclusion:
Last Updated : Jul 2, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.