खटीमाः सितारगंज कोतवाली के शक्ति फार्म क्षेत्र में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से चारवाहे के साथ कुछ जानवर नदी में फंस गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें रेस्क्यू किया.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण शक्तिफार्म में जानवरों को चराने के लिए सूखी नदी पार कर जंगल ले गया था. शाम को वह जानवरों के साथ नदी पार कर रहा था. लेकिन नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण वह अपने जानवरों के साथ नदी के बीच टीले में ही फंस गया.
पढ़ेंः देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी शक्ति फार्म पहुंची. चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने अपनी टीम के साथ नदी में उतरकर जानवरों और ग्रामीण को रेस्क्यू किया.