रुद्रपुर: शादी का झांसा देकर यूपी के पीलीभीत निवासी एक महिला ने लड़की को रुद्रपुर में 20 हजार में बेच दिया. वहीं, खरीदने वाले युवक ने लड़की के साथ 17 दिनों तक दुष्कर्म और मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़ित लड़की द्वारा कोर्ट में गुहार लगाने पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश नगरिया सहगवां जिला पीलीभीत की रहने वाली एक महिला ने पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर- 2 निवासी धर्मेंद्र पाल पर कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही अन्य 6 लोगों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच, जबकि एक महिला पर बेचने का आरोप लगाया है. सभी के खिलाफ थाना पंतनगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह गांव में मजदूरी करती है. शादी का झांसा देते हुए गांव की एक महिला द्वारा उसे शांतिपुरी नंबर-2 के रहने वाले धर्मेंद्र को 20 हजार रुपये में बेच दिया गया.
साथ ही महिला उसे वहीं छोड़ कर चली गई. इस दौरान धर्मेंद्र उसे शादी का झांसा देते हुए 17 दिन तक दुष्कर्म करता रहा. 25 जुलाई 2020 को जब उसके द्वारा शादी के लिए कहा गया तो धमेंद्र ने उसे 20 हजार में खरीदने की बात कहते हुए उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की गई. जब उसके द्वारा अपने परिवार को इसकी जानकारी दी तो उनके साथ भी धर्मेंद्र पाल और उनके परिजनों द्वारा मारपीट की गई. वहीं, पुलिस को मामले की शिकायत करने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर थाना पंतनगर ने धर्मेंद्र पाल, रामपाल, गीता देवी, अजय पाल, अजमेर निवासी शांतिपुरी नंबर-2 जबकि गायत्री देवी नत्थूलाल, मगो देवी निवासी जहानाबाद जिला पीलीभीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें: पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास
एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महिला की तहरीर के मुताबिक 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.