रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र में नकली टाटा नमक बेचने का मामला सामने आया है. घटना का जैसे ही पता कंपनी के कर्मचारियों को लगा तो उन्होंने पुलिस के साथ छापेमारी की. जहां रम्पुरा क्षेत्र में एक दुकान से 13 कट्टे नकली नमक बरामद हुए. फिलहाल, पुलिस ने कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, कुछ समय से उधमसिंह नगर जिले में कंपनी को टाटा नमक की खपत कम होने की रिपोर्ट मिली थी. जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधक ने क्षेत्र में सर्वे कराया तो टाटा नमक की खपत तो उतनी ही थी, लेकिन टाटा नमक के नाम पर ग्राहकों को नकली टाटा नमक बेचा जा रहा था. जिसके बाद दिल्ली से आई टीम ने क्षेत्र में कई जगह रेकी की.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में मिलावटी मिठाई फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली मावे से परोसते थे जहर
वहीं, आज पुलिस टीम को साथ में लेकर छापेमारी की गई तो रम्पुरा क्षेत्र में एक दुकान से भारी मात्रा में डुप्लीकेट टाटा नमक के बैग बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने बैग समेत दुकानदार को हिरासत में लेते हुए कई दुकानों में छापेमारी की. मामले में कई दुकानदारों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और टाटा नमक फैक्ट्री की टीम ने रम्पुरा क्षेत्र से 13 बैग (673 पैकेट) नकली टाटा नमक बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार राकेश गुप्ता निवासी वार्ड 21 निकट काली मंदिर रम्पुरा के खिलाफ धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.