ETV Bharat / state

पिंकी रावत हत्याकांडः पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा - काशीपुर पुलिस

बहुचर्चित सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिनदहाड़े हत्याकांड मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. मामले पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

पिंकी रावत फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:21 PM IST

काशीपुरः गिरीताल रोड स्थित एक मोबाइल शोरूम में कार्यरत सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिनदहाड़े हत्या से लोगों में रोष है. मामले में लोग जमकर प्रदर्शन कर हत्या का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं मामला मुख्यमंत्री दरबार तक भी पहुंच गया है. वहीं, पुलिस के लिए इस मर्डर केस का खुलासा करना चुनौती बना हुआ है. हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या के अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं. जल्द ही खुलासा हो सकता है.

गौर हो कि, बीते शुक्रवार को काशीपुर के गिरीताल रोड स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज मोबाइल शोरूम की सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिन दहाड़े धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद हत्यारे करीब डेढ़ लाख रुपये के 11 कीमती मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. पिंकी मूल रूप से दिगोलीखाल, धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी. यहां पर किराए के कमरे में रहती थी. दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद लोगों में काफी रोष है.

ये भी पढे़ंः हरिद्वार: सूखी गंगनहर बनी जुआरिओं का अड्डा, पुलिस को जानकारी ही नहीं

बीते रोज पर्वतीय समाज के लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर पिंकी रावत मर्डर केस का खुलासा करने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की थी. वहीं, पुलिस के लिए लूट और हत्याकांड का खुलासा करना चुनौती बना हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बहुचर्चित पिंकी हत्याकांड की जांच कर रही टीम के हाथ अहम सुराग मिले हैं.

इसी कड़ी में सोमवार को देहरादून से आई एसटीएफ की टीम ने भूमिका इंटरप्राइजेज शोरूम का शटर खुलवाकर बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला और जानकारी जुटाई. वहीं, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

काशीपुरः गिरीताल रोड स्थित एक मोबाइल शोरूम में कार्यरत सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिनदहाड़े हत्या से लोगों में रोष है. मामले में लोग जमकर प्रदर्शन कर हत्या का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं मामला मुख्यमंत्री दरबार तक भी पहुंच गया है. वहीं, पुलिस के लिए इस मर्डर केस का खुलासा करना चुनौती बना हुआ है. हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या के अहम सुराग उनके हाथ लगे हैं. जल्द ही खुलासा हो सकता है.

गौर हो कि, बीते शुक्रवार को काशीपुर के गिरीताल रोड स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज मोबाइल शोरूम की सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिन दहाड़े धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद हत्यारे करीब डेढ़ लाख रुपये के 11 कीमती मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. पिंकी मूल रूप से दिगोलीखाल, धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी. यहां पर किराए के कमरे में रहती थी. दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद लोगों में काफी रोष है.

ये भी पढे़ंः हरिद्वार: सूखी गंगनहर बनी जुआरिओं का अड्डा, पुलिस को जानकारी ही नहीं

बीते रोज पर्वतीय समाज के लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर पिंकी रावत मर्डर केस का खुलासा करने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की थी. वहीं, पुलिस के लिए लूट और हत्याकांड का खुलासा करना चुनौती बना हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बहुचर्चित पिंकी हत्याकांड की जांच कर रही टीम के हाथ अहम सुराग मिले हैं.

इसी कड़ी में सोमवार को देहरादून से आई एसटीएफ की टीम ने भूमिका इंटरप्राइजेज शोरूम का शटर खुलवाकर बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला और जानकारी जुटाई. वहीं, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Intro:Summary- काशीपुर में गिरीताल रोड स्थित मोबाइल शोरूम पर कार्यरत सेल्सगर्ल पिंकी रावत की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले की गूंज पूरे प्रदेश भर में फैल गई है मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच चुका है इसके बाद पुलिस के लिए पिंकी रावत मर्डर केस खोलना एक तरह से चुनौती बन गया है जिसके लिए पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए खुलासे के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

एंकर- काशीपुर में गिरीताल रोड स्थित मोबाइल शोरूम पर कार्यरत सेल्सगर्ल पिंकी रावत की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले की गूंज पूरे प्रदेश भर में फैल गई है मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच चुका है इसके बाद पुलिस के लिए पिंकी रावत मर्डर केस खोलना एक तरह से चुनौती बन गया है जिसके लिए पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए खुलासे के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।
Body:वीओ- पिंकी रावत मर्डर केस के खुलासे के लिए बीते रोज काशीपुर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष पर्वतीय समाज के लोगों ने मिलकर हत्या आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। तो वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता हरीश रावत मृतका पिंकी रावत के घर उसके परिवार जनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नगर के इस बहुचर्चित पिंकी हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस टीमों को अहम सुराग हाथ लगे हैं। देहरादून से आई एसटीएफ ने आज गिरीताल रोड स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज का शटर खुलवा कर बारीकी से मुआयना किया।
वीओ- आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को नगर के गिरीताल रोड स्थित मोबाइल शो रूम की सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिन दहाड़े धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पर्वतीय समाज समेत अनेक संगठनों में आक्रोश था। पुलिस व प्रशासन ने हत्याकांड के खुलासे को 48 घंटों का समय मांगा था। आज वह मियाद पूरी हो चुकी है। आज काशीपुर पहुंचे जिले के पुलिस कप्तान बरिंदरजीत सिंह के मुताबिक जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एस टी एफ टीम के साथ एएसपी डा जगदीश चंद्र तथा स्थानीय पुलिस आज गिरीताल क्षेत्र में घटनास्थल पर जाकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की एक बार फिर जांच की। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को इस हत्याकांड के सिलसिले में महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी है। उधर पूरे नगर में पिंकी हत्याकांड के खुलासे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
बाइट- बरिंदरजीत सिंह, एसएसपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.