काशीपुर: जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी कुंडा थाना के बैलजुड़ी गांव का युवक बताया जा रहा है. पुलिस ने कॉल ट्रेसिंग से आरोपी की पहचान कर ली है. वहीं, विधायक की तहरीर पर पुलिस टीम इस मामले में मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली रवाना हो गई है.
बता दें कि गुरुवार शाम को विधायक आदेश चौहान के मोबाइल पर दो नबंरों से कॉल कर उनके साथ गाली गलौज की गई. साथ ही आरोपी द्वारा उन्हें कॉल पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस सिरफिरे युवक ने विधायक को अपने दो नंबरों से सात बार कॉल करके अभद्रता की. ऐसे में विधायक ने तत्काल पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई करने को कहा था.
पढ़ें: बाइडेन और हैरिस ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
वहीं, पुलिस ने विधायक के द्वारा दिए गए नंबरों को एसओजी से ट्रेस कराकर आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी की पहचान कुंडा थाना के बैलजुड़ी गांव के रहने वाले साजिद के रूप में हुई है. जसपुर कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि एसओजी ने जिस कॉलर का नाम बताया है. वह ग्राम बैजलजुड़ी निवासी साजिद है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो गई है.