रुद्रपुर: नगर में बीते दिन मामूली विवाद के चलते मुख्य बाजार में युवक पर फायर झोंकने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए फायर झोंकने वाले की पहचान कर ली है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भी बनाई गई हैं.
बता दें कि बुधवार देर शाम मुख्य बाजार में ज्ञान प्लाजा कॉम्प्लेक्स के बाहर हथियार से लैस तीन युवकों ने एक युवक पर फायर झोंक दिया था. वहीं, युवक ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजुद लोगों से पूछताछ की और घटना स्थल की बारीकी से जांच की. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़े: पैसे मांगने पर मालिक के लड़के ने की कर्मचारी की पिटाई, भीम आर्मी ने थाने में किया हंगामा
एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.