रुद्रपुरः पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से 7 बाइक बरामद हुई है. आरोपी रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते थे. वहीं, पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि रुद्रपुर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कोतवाली पुलिस को वाहन चोर गिरहों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उधम सिंह नगर से बाइक चोरी करके उत्तर प्रदेश के रामपुर और बरेली जिले में बेचने का काम किया करते थे. आरोपियों के कब्जे से सात मोटरसाइकिल और एक मास्टर चाबी भी बरामद की है. जिससे बाइकों के लॉक खोलने का काम करते थे.
ये भी पढ़ेंः विस सत्र घेराव: खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कइयों पर मुकदमे दर्ज
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों का नाम राहुल और सलकज है. दोनों आरोपी रुद्रपुर के रम्पुरा के रहने वाले हैं. दोनों ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है. इससे पहले राहुल के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में 5 और ट्रांजिट कैंप थाना में 2 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, सलकज के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली और ट्रांजिट कैंप थाना में 2-2 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आरोपियों पर दर्ज सभी मुकदमे चोरी के हैं.