गदरपुरः पुलिस ने कलकत्ता गांव में हुए एक युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि खेत से मक्का तोड़ने पर उन्होंने युवक की हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
गौर हो कि, बीते 8 जून को गदरपुर के कलकत्ता गांव निवासी गुरनाम सिंह अपने खेतों की ओर गया हुआ था. जहां से वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसका शव बीते 10 जून को नहर के किनारे सड़ी गली अवस्था में मिला था. जिसके बाद मृतक के भाई गुरमेज सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 302/201 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कराया.
ये भी पढ़ेंः रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट का 'खेल', मुकदमा दर्ज
वहीं, घटना के बाद पुलिस ने चार टीमों का गठन किया. साथ ही एसओजी काशीपुर की टीम को भी सर्विलांस पर लगाया था. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम श्याम चंद और मंजीत कंबोज है. वो अब्दुल्लानगर के रहने वाले हैं. जबकि, उनके पास से मृतक का आधार कार्ड और तिरपालनुमा पल्ली की जली राख को बरामद किया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में पोल्ट्री फार्म खोला था. साथ ही खेतों में मक्के की फसल लगा रखी थी. अक्सर खेतों से मक्का के भुट्टे और पोल्ट्री फार्म से मुर्गी चोरी हो जाया करती थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के दिन गुरनाम सिंह उनके खेत में पहुंचकर भुट्टे तोड़ रहा था.
जहां आरोपी श्याम चंद ने गुरनाम सिंह को मक्का तोड़ते हुए देखा और उसकी गला घोटकर हत्या कर दी. जिसके बाद उसने अपने भतीजे मंजीत कंबोज को बुलाकर मृतक का शव नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था.